चारधाम यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद, कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के दिए निर्देश

चारधाम यात्रा के लिए कुछ ही समय शेष है। आगामी 22 अप्रैल से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा को लेकर इन दिनों स्वास्थ्य विभाग में भी लगातार बैठकों का दौर जारी है।

स्वास्थ्य महकमे को भी अब कोरोना का डर सताने लगा है। जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग भी आमजन से भीड़भाड़ में मास्क पहनने की अपील कर रहा है।

डीजी हेल्थ विनीता शाह ने कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूरी हो चुकी है। इस बार चारधाम यात्रा में 70 एमबीबीएस डॉक्टर की तैनाती की गई है जो कि चार धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए तैनात रहेंगे।

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा है कि चार धाम यात्रा में एमबीबीएस डॉक्टर के साथ-साथ बाउंडधारी डॉक्टरों की भी तैनाती की जाएगी। जिसके लिए सभी सीएमओ को निर्देशित भी किया गया है। हालांकि चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को अभी कोई भी रिपोर्ट नहीं लानी होगी।