हल्द्वानी हिंसा : खुद को अल्लाह का बंदा बनाने वाला युवक हैदराबाद से अरेस्ट, बनभूलपुरा में बांटे थे पैसे

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में बीती आठ फरवरी को हुई हिंसा के बाद अब हालात पूरे तरीके से सामान्य हैं. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से बनभूलपुरा क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो हैदराबाद से आए एक युवक सलमान खान का है जो बनभूलपुरा के दंगे में प्रभावित लोगों को रुपए बांटता नज़र आ रहा है।

सलमान इंस्टाग्राम पर हैदराबाद यूथ करेज नाम से पेज संचालित करता है. बताया जा रहा है कि युवक सलमान खान हैदराबाद का रहने वाला है। जिसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में भी अपना वीडियो शेयर किया है। वीडियो में युवक हल्द्वानी के लोगों को पैसे बांटते हुए दिख रहा है. इसके साथ ही खुद को अल्लाह का बंदा बता रहा है. सलमान ने बनभूलपुरा क्षेत्र में पैसे बांटने के साथ ही इंस्टाग्राम पर भड़काऊ वीडियो डालकर एक्शन-रिएक्शन का वीडियो भी डाला था। वीडियो में मलिक के बगीचे में बने अवैध मदरसे को तोड़ते हुए जेसीबी दिख रही है। साथ ही बगल में जली हुई जेसीबी भी दिख रही हैं। इस पर एक्शन-रिएक्शन लिखा हुआ है।

https://www.instagram.com/reel/C3mTSJYreJd/?igsh=ZzBpbWloZ2wwMmxvhttps://www.instagram.com/reel/C3mTSJYreJd/?igsh=ZzBpbWloZ2wwMmxv

ऐसे में इस पूरे मामले को लेकर एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बताया कि युवक से पुलिस टीम ने पूछताछ की है कि उसके द्वारा जो पैसे बांटे जा रहे हैं वह कहां से आए और उसको कौन सा संगठन फंडिंग करता हैं. इसके साथ ही उसके बैंक अकाउंट की डिटेल भी पुलिस द्वारा ली गयी है। मामले को हर एंगल से देखकर जांच की जा रही है।