टिहरी में आतंक का पर्याय बना गुलदार ढेर, वन कर्मियों को किया था घायल

टिहरी जिले के कीर्तिनगर विकासखंड के मलेथा गांव में आतंक का पर्याय बने गुलदार को वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को ढेर कर दिया है। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। बता दें गुलदार ने तीन वनकर्मियों को घायल किया था।

जानकारी के अनुसार गुलदार मलेथा गांव में दिन दहाड़े आबादी वाले क्षेत्र में घूम रहा था। इस दौरान गुलदार विधायक के घर के बगल वाले घर में घुस गया था. जिसके बाद देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी ने डीएम, डीएफओ और रेंजर को गुलदार को तुरंत मारने के आदेश दिए। जिसके बाद गुलदार को मार दिया गया है। गुलदार के मारे जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।