मशहूर क्रिकेटर मोहम्मद शमी मंगलवार को उत्तराखंड पहुंचे। रुड़की में स्थित पिरान कलियर पहुंचकर उन्होंने साबिर साहब की दरगाह पर चादर चढ़ाई। इस दौरान शमी ने देश मे चेन ओ अमन की दुआ मांगी। बता दें मोहम्मद शमी के आने से पहले ही दरगाह प्रशासक ने पुख्ता इंतजाम किये हुए थे। इस दौरान शमी मीडिया से भी मुखातिब नहीं हुए।
बता दें मोहम्मद शमी भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं। जो दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं। शमी घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं और वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मोहम्मद शमी तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं और विश्व के सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक हैं। शमी को रिवर्स स्विंग का एक्सपर्ट कहा जाता है। वे 145 km/h की गति से गेंदबाजी करते हैं।
