देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में रविवार सुबह हुए एक भीषण धमाके ने इलाके में दहशत फैला दी। महंत इंद्रेश अस्पताल के पीछे टपरी क्षेत्र में एक घर में LPG सिलिंडर से गैस रिसाव होने के कारण ब्लास्ट हुआ, जिसमें पांच लोग झुलस गए। घायलों में दो वयस्क और तीन बच्चे शामिल हैं। सभी को 108 एंबुलेंस की मदद से दून अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
देहरादून में LPG सिलिंडर से गैस रिसाव के बाद धमाका
घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पटेलनगर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। जांच के लिए फॉरेंसिक टीम और बम डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS) को भी बुलाया गया। जांच में सामने आया कि कमरे में रातभर गैस सिलिंडर से रिसाव हो रहा था। सुबह करीब 6:45 बजे बिजली के स्विच में नंगी तार से हल्की स्पार्किंग हुई, जिससे कमरे में जमा गैस भड़क गई और जोरदार धमाका हो गया। धमाके से कमरे की एक दीवार और दरवाजा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
घायलों की पहचान
घायलों की पहचान विजय साहू (38) पुत्र अशरफी लाल – निवासी ग्राम असहीपुर, बलरामपुर, यूपी, हाल टपरी पटेलनगर, सुनीता (35) पत्नी विजय साहू, अमर (11) पुत्र विजय साहू, सनी (8) पुत्र विजय साहू, अनामिका (8) पुत्री विजय साहू के रूप में हुई है। फॉरेंसिक जांच में घटना का कारण LPG सिलिंडर से गैस रिसाव और चोट का कारण LPG फ्लेम बर्न बताया गया है। पुलिस ने बताया कि सभी घायलों का इलाज दून अस्पताल में जारी है और उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है।
