22 जनवरी को ayodhya में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी. जिसे लेकर देशभर के रामभक्तों में उत्साह है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समोरह से पहले उत्तराखंड में भी धूम देखने को मिल रही है.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले उत्साह
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रेस कोर्स देहरादून में ‘एक शाम राम के नाम’ कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरुमीत सिंह, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ओर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मौजूद रहे. कार्यक्रम में मशहूर गायक कैलाश खेर और कन्हैया मित्तल ने भगवान राम की भजन सुनाए. जिसे सुन सभी रामभक्तों में उत्साह देखते ही बन रहा था. बता दें ये कार्यक्रम उत्तराखंड संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित किया गया था.
