देहरादून में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं पकडे जाने के बाद ड्रग विभाग हरकत में आया है। अब जिले के हर मेडिकल स्टोर की सभी दवाओं का ब्योरा ड्रग विभाग को गूगल फार्म के माध्यम से देना होगा। इसके साथ ही बिना फार्मासिस्ट की मौजूदगी के मेडिकल स्टोर नहीं चला जाएगा। इसके लिए सभी स्टोर में बायोमेट्रिक मशीने लगाई जाएगी।
फार्मासिस्टों के लिए अनिवार्य हुई बायोमेट्रिक हाजिरी
मिली जानकारी के अनुसार ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि जिले में करीब पांच हज़ार मेडिकल स्टोर हैं। इन सभी में बायोमेट्रिक मशीने लगाई जाएगी। सुबह सभी फार्मासिस्ट आने के बाद अपनी अपनी हाजिरी लगाएंगे। शाम होते ही स्टोर बंद करते समय भी मशीने पर अटेंडेंस लगाना अनिवार्य है।
15 दिन के भीतर फॉर्म में देने होगी सभी दवाओं की जानकारी
मेडिकल स्टोर पर दर्ज होने वाली हाजिरी का रिकॉर्ड मशीने के जरिये ड्रग विभाग के पास पहुंचता रहेगा। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि मेडिकल स्टोर से से संबंधित अलग अलग एसोसिएशन के माध्यम से सभी को एक गूगल फॉर्म उपलब्ध करवाया गया है। मेडिकल स्टोर संचालकों को 15 दिन के भीतर सभी दवाओं कि जानकारी देनी होगी। उसके बाद ही डाटा की जांच कि जाएगी। फॉर्म पर स्टोर संचालकों द्वारा जानकारी भरने के बाद ड्रग विभाग को सारी चीजें ही ऑनलाइन दिख सकेगी।
