हल्द्वानी में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2 वर्ष में राज्य में कई ऐतिहासिक काम हुए हैं।
धामी सरकार का दो साल का कार्यकाल रहा ऐतिहासिक : भट्ट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नकल विरोधी कानून लाने के साथ ही बच्चों की नौकरियों के हक को छीनने वाले लोगों को जेल भेजा। इसके अलावा समान नागरिक संहिता कानून (UCC) वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना। इसके साथ ही दंगा विरोधी कानून लाकर दंगा करने वालों से वसूली किए जाने के प्रावधान तक सरकार द्वारा लिए गए हैं।
उत्तराखंड के लिए स्वर्णिम रहे दो साल : भट्ट
अजय भट्ट ने कहा ये दो वर्ष उत्तराखंड के लिए स्वर्णिम रहे हैं। भट्ट ने कहा कि राज्य का औद्योगिक क्षेत्र हो या सड़कों के निर्माण या फिर हॉस्पिटेलिटी सेक्टर हर जगह अभूतपूर्व कार्य हो रहे हैं।
