धामी कैबिनेट ने यूसीसी (UCC) नियमावली पर मुहर लगा दी है. बताया जा रहा है कि 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड में यूसीसी लागू किया जा सकता है. हालांकि अभी तक इसे लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. अगर 26 जनवरी को यूसीसी लागू होता है उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला भारत का पहला राज्य बन जाएगा.
UCC लागू होने के बाद उत्तराखंड में क्या होगा?
उत्तराखंड में यूीसीसी लागू होने के बाद तलाक, शादी और प्रोपर्टी के डिस्ट्रीब्यूशन में बदलाव हो जाएगा. राज्य सरकार की नजरों में इस्लामिक तरीके से की हुई ये चीजें मान्य नहीं रह जाएंगी. आसान भाषा में समझें तो इन मामलों में मुस्लिम पर्सनल लॉ नहीं लागू होगा, बल्कि उसकी जगह पर सरकार का सामान्य कानून लागू होगा.
