Dehradun cold wav व मैदानी मूल के इलाकों में कोहरे के चलते लोग ठंड ठिठुर रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने भी पूरे उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है।
इसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग को निर्देश दिए हैं कि वह कोल्ड वेव को देखते हुए पूरी तैयारी कर ले।
इसी के मध्य नजर 9 जनवरी को कोल्ड वेव पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें संबंधित विभाग अपनी तैयारी की जानकारी साझा करेंगे, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे इसके बाद अलग-अलग सेशन में तैयारी से संबंधित चर्चा की जाएगी इस बात की जानकारी आपदा प्रबंधन परिषद के उपाध्यक्ष विनय रोहिला ने दी है।

Anyone using the 8k8app11? How is it? Is it better than the website? Always on the lookout for a better mobile experience. Download the new app here: 8k8app11