कांग्रेस से बड़ी खबर सामने आ रही है. देहरादून के वैभव वालिया को कांग्रेस हाईकमान ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. वालिया को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस संचार विभाग के वार रूम का अध्यक्ष बनाया गया है.
बता दें आगामी आम चुनाव को देखते हुए वालिया को दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय स्थित वार्ड रूम का अध्यक्ष बनाया गया है. वर्तमान में वैभव संचार विभाग के राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लगातार वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ कन्याकुमारी से लेकर जम्मू कश्मीर तक पदयात्रा में देखे गए.
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी वालिया ने प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी बखूबी निभाई थी. जिसके बाद कांग्रेस हाईकमान ने उन पर भरोसा जताया है। संचार विभाग वार रूम के अध्यक्ष नियुक्त होने पर उत्तराखंड कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भी उन्हें बधाई दी है।
