प्रदेश में आचार संहिता लागू, अलर्ट मोड़ पर आया सरकारी मशीनरी

लोकसभा चुनाव पास हैं. प्रदेशभर में आचार संहिता लागू हो गई है. जिसे देखते हुए सरकारी मशीनरी भी अलर्ट मोड़ पर आ गई है।प्रशासन ने जनपद की नौ विधानसभा क्षेत्रों में सरकारी संपत्तियों पर लगी प्रचार सामग्री को हटाने का काम शुरू कर दिया है।वही जिला निर्वाचन अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की है।

नगर निगम, राजस्व विभाग और पुलिस की टीमों द्वारा लगातार सरकारी संपत्तियों पर लगी राजनैतिक दलों की फ्लेक्सियो को हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। बता दें अभी तक प्रशासन तीन हजार से अधिक प्रचार सामग्री हटा चुका है। जिला निर्वाचन अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रचार करने की अपील की जा रही है.