कोच नरेंद्र शाह को मिली जमानात, तबियत खराब का दिया हवाला, छात्रा प्रशिक्षु संग अश्लील हरकत करने का है आरोप

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के निलंबित पदाधिकारी कोच नरेंद्र शाह को एक तरफ कल शाम एम्स ऋषिकेश से डिस्चार्ज होने के बाद गिरफ्तार कर लिया था वहीं शुक्रवार शाम होते होते नरेंद्र शाह को जमानत दे दी गई है।

कोच नरेंद्र शाह को मिली जमानत

बता दें कोच नरेंद्र शाह को पर्सनल बॉन्ड पर जमानत दी गई है। शाह ने तबियत का हवाला दिया था। जिसके बाद शाह को जमानत मिल गई है। जमानत के दौरान शाह के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थी। कोच नरेंद्र शाह पर क्लब की तीन प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने छेड़छाड़ और अश्लील बातें करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद शाह के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में केस दर्ज किया गया था।

इन धाराओं पर दर्ज है मुकदमा

नरेंद्र शाह पर आईपीसी की धारा 354,506,7/8 पॉक्सो एक्ट, धारा-3 और एससी-एसटी एक्ट में भी केस दर्ज है।