उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है। देहरादून स्थित सचिवालय में हुई इस बैठक में धामी कैबिनेट ने कई बड़े फैसले लिए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने UCC को लेकर कहा कि अभी सरकार की ओर से ड्राफ्ट का अध्ययन जारी है।
अगली कैबिनेट में यूसीसी लाया जाएगा। सीएम ने कहा आगामी छह फरवरी को एक और कैबिनेट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें यूसीसी ड्राफ्ट को मंजूरी दी जाएगी। उसके बाद ही बिल को विधानसभा में पेश किया जाएगा।
इन फैसलों पर लगाई कैबिनेट ने मुहर
- कैबिनेट ने लगाई उत्तराखंड फिल्म नीति पर मुहर
- पर्वतीय क्षेत्रों में सिनेमा हॉल खोलने के लिए दी जाएगी 25 लाख रुपए की धनराशि
- विशेष श्रेणी के स्कूलों में रिटायर्ड अध्यापकों को रखने की दी अनुमति
- उत्तराखंड घुड़सवार पुलिस सेवा संशोधन नियमावली 2024 को मिली मंजूरी
- कैबिनेट ने लिया चंपावत के पाटी तहसील को नगर पंचायत बनाने का फैसला
- नगर पालिका खटीमा का किया जाएगा सीमा विस्तार केबिनवत ने दी मंजूरी
