चारधाम यात्रा को शुरू हुए चार दिन हो गए है। यात्रा के चौथे दिन चौथी मौत से हड़कंप मच गया है। बता दें गंगोत्री धाम की यात्रा में आए पश्चिम बंगाल के बुजुर्ग यात्री की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर मृतक यात्री का शव परिजनों को सौंप दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार (75) निवासी गिरीश घोष, पश्चिम बंगाल मंगलवार को गंगोत्री धाम की यात्रा पर आए थे। प्रदीप कुमार जनपद मुख्यालय से एक किलोमीटर आगे उजेली के एक आश्रम में कुछ देर रुके। अचानक उनके सीने में तेज दर्द होने के कारण वह बेहोश हो गए।
प्रदीप कुमार के साथी आश्रम के कर्मचारियों के साथ उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि मृतक यात्री की मौत हृदय गति रुकने के वजह से हुई है। पुलिस ने यात्री के शव का पंचनामा भर मृतक के परिजनों को सौंप दिया है।
बता दें इससे पहले भी यात्रा में आए दो श्रद्धालुओं की हृदय गति रुकने की वजह से मौत हुई है। इसके अलावा केदारनाथ धाम में एक अधिकारी की हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर के पंखे से सिर टकराने से मौत हो गई थी। मंगलवार तक ये चौथा मामला सामने आ रहा है।
सूडान में लगातार बिगड़ रहे हालात, उत्तराखंड के सात लोगों के फंसे होने की सूचना
