चंपावत: गौशाला में आग लगने से दो मवेशियों की मौत, पीड़ितों ने की मुहावजे की मांग

चंपावत जनपद के जिला मुख्यालय स्थित जुप में गौशाला में आग लगने से दो मवेशियों की जलकर मौत हो गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नही चल पाया है। स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार के लिए उचित मुआवजा देने की मांग की है।

घटना रविवार की है। जिला मुख्यालय के जूप मे दीपा देवी की गौशाला में दोपहर मे अचानक आग लग गई। आग से गौशाला मे बंधे मवेशी की जलकर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक घास व लकड़ी से बनी गौशाला पूरी आग की चपेट में आ गई थी।

भाजपा कार्यालय प्रमुख रमेश भंडारी ने बताया की इसकी सूचना जिला प्रशासन सहित पुलिस विभाग को दी गई थी। लेकिन जब तक 12 किलोमीटर दूर लोहाघाट से दमकल व चंपावत से पुलिस की टीम पहुंचती तब तक पूरी गौशाला आग की चपेट में आ चुकी थी।

नगर पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा ने भी घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर जायजा लिया। इस दौरान पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

चंपावत कोतवाल योगेश उपाध्यय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली। एसएचओ ने बताया की आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। वही स्थानीय लोगों ने चंपावत में फायर स्टेशन खोलने की मांग की गई है।