इस IFS अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज, महिला कर्मी के साथ छेड़छाड़ के हैं आरोप

देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है. पुलिस ने IFS सुशांत कुमार पटनायक के महिला कर्मी के साथ छेड़छाड़ मामले में पटनायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बता दें आरोपी सचिव उत्तराखण्ड पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड में तैनात था. पद पर रहते हुए पटनायक ने विभाग में कार्यरत युवती का शोषण किया था. युवती की तहरीर पर पुलिस ने पटनायक के खिलाफ धारा 354 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।बता दें आरोपी के खिलाफ विभागीय जांच भी चल रही है.