देहरादून के चकराता रोड पर दबंगई दिखाने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सबक सिखाया है। आरोप है कि हल्की टक्कर लगने के बाद, युवकों ने अन्य कार सवार व्यक्तियों के साथ मारपीट कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार, गौरव कुमार (26) और सुमित कुमार (28) अपने वाहन में यात्रा कर रहे थे, जब चकराता रोड पर उनके वाहन को किसी अन्य वाहन ने हल्की टक्कर मारी। इसके बाद, युवकों ने अपनी गाड़ी रोककर बीच सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। राहगीरों ने इस हाथापाई का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही एसएसपी अजय सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कैंट को आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। पुलिस ने वीडियो की मदद से आरोपियों को पहचानकर गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की। इसके साथ ही, उनका वाहन भी सीज कर दिया गया है।
