UCC को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, सीएम धामी ने बताया कब होगा लागू

समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया है। सीएम धामी ने बताया कि दो फरवरी को समिति अपना मसौदा राज्य सरकार को सौंपेगी।

UCC को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

सीएम धामी ने ट्वीट कर जानकारी साझा कर कहा कि पीएम मोदी के एक भारत,श्रेष्ठ भारत के विजन और चुनाव से पहले उत्तराखंड की जनता के सामने रखे गए संकल्प एवं उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप हमारी सरकार प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रही है.

https://twitter.com/pushkardhami/status/1751888613414215704

दो फरवरी को कमेटी सरकार को सौंपेगी ड्राफ्ट

यूनिफॉर्म सिविल कोड का मसौदा तैयार करने के लिए बनी कमेटी दो फरवरी को अपना ड्राफ्ट प्रदेश सरकार को सौंपेगी। हम आगामी विधानसभा सत्र में विधेयक लाकर समान नागरिक संहिता को प्रदेश में लागू करेंगे। बता दें आगामी विधान सभा सत्र पांच फरवरी से आठ फरवरी तक होना है।

जानें क्या होता है UCC

यूनिफॉर्म सिविल कोड एक देश एक नियम के तहत काम करता है। इसके तहत सभी धर्म के नागरिकों के लिए विवाह, तलाक, बच्चा गोद लेना, विरासत और उत्तराधिकार जैसे कानूनों को एक कॉमन कानून के तहत नियंत्रित करने की बात कही गई है। फिर चाहे वो व्यक्ति किसी भी धर्म का क्यों न हो। मौजूदा समय में अलग-अलग धर्मों में इन्हें लेकर अलग-अलग राय और कानून हैं।