पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। दरगाह क्षेत्र में लंबे समय से फैले अवैध अतिक्रमण को हटाने का अभियान चलाया गया। इस दौरान दरगाह के मुख्य मार्ग, जीरो जोन और आसपास में लगी अस्थायी ठेलियां, रेडी और दुकानों को हटाया गया। वहीं कुछ दुकानदारों ने खुद भी अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया।
उर्स मेले से दरगाह क्षेत्र से हटाया अतिक्रमण
बता दें कि पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक का सालाना उर्स मेला 24 अगस्त से चांद दिखाई देने पर शुरू होगा। मेले में लाखों जायरीन पहुंचते हैं। ऐसे में प्रशासन ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर नायब तहसीलदार, नगर पंचायत ईओ और दरगाह प्रबंधक की देखरेख में पहाड़ी बाजार, तालाब किनारे, जीरो जोन, पीपल चौक और हज हाउस के सामने से जेसीबी लगाकर अतिक्रमण हटाया।
अवैध अतिक्रमण बना रहा सुरक्षा व्यवस्था में बाधा
अधिकारी बताते हैं कि अवैध अतिक्रमण के कारण जायरीनों को आने-जाने में कठिनाई और सुरक्षा व्यवस्था में भी बाधा आ सकती थी। अब रास्ते चौड़े होने से श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी। तहसीलदार धनीराम सैनी ने बताया कि यह कार्रवाई ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर की गई है।
उर्स मेले के सुरक्षा को दी जाएगी प्राथमिकता
नगर पंचायत ईओ कुलदीप सिंह चौहान ने कहा कि क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त रखने के लिए लगातार निगरानी की जाएगी और किसी को दोबारा कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। दरगाह प्रबंधक रजिया ने भी साफ किया कि जायरीनों की सुविधा और व्यवस्था को देखते हुए अतिक्रमण हटाना बेहद जरूरी था। प्रशासन का कहना है कि उर्स मेले के दौरान सुरक्षा और सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।