उत्तराखंड में इन जिलों में आज भारी से भारी बारिश का अलर्ट, पढ़ लें अपडेट

उत्तराखंड में पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम वैज्ञानिकों ने देहरादून से लेकर कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी कर सावधानी बरतने की अपील की है.

उत्तराखंड में इन जिलों में आज भारी से भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, आज 30 जुलाई को राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में भारी से भारी बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी विभिन्न जगह तेज गर्जन और तीव्र बौछार के साथ कई दौर की बारिश होने की संभावना है। इसे लेकर बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।