अयोध्या के साथ ही इन शहरों के लिए शुरू हुई हवाई सेवा, सीएम धामी ने किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जौलीग्रांट एयर पोर्ट से देहरादून-अयोध्या, देहरादून-अमृतसर, देहरादून-पंतनगर-वाराणसी के लिए एयर कनेक्टिविटी के अंतर्गत फ्लैग ऑफ़ कर एलाइंस एयर की उड़ानों का शुभारम्भ किया।

इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि हम सम्पूर्ण उत्तराखण्ड के अंदर लोगों के आवागमन को सुविधाजनक व आसान बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हवाई सेवा क्षेत्र सहित प्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है। इसके पूर्व हम देहरादून से पिथौरागढ़ तथा पिथौरागढ़ से देहरादून के लिए एयर कनेक्टिविटी शुरू करने के साथ ही हल्द्वानी से चम्पावत, मुनस्यारी तथा पिथौरागढ़ के लिए हेली सेवाओं का शुभारम्भ कर चुके हैं।

जानें कितना होगा किराया

अब उत्तराखंड से अयोध्या के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो गई है। आपको बता दें कि अयोध्या धाम के दर्शन हवाई सेवा से आप सिर्फ 1999 रुपए में कर सकेंगे। 7006 रुपए के फ्लाइट के टिकट पर ये छूट 20 मार्च तक मिलेगी। इसके साथ ही पंतनगर, वाराणसी और अमृतसर के लिए भी उद्घाटन के दिन 1999 रूपए ही किराया रहेगा।