पूर्व राज्य मंत्री राजेश कुमार ने किया प्रसिद्व लोक जागर गायिका रामेश्वरी भट्ट के मॉ चण्डिका भवानी जागर का विमोचन

प्रसिद्व लोक जागर गायिका रामेश्वरी भट्ट का ‘मॉ चण्डिका’ में मॉ ज्वाला प्रोडक्सन मीडिया एंण्ड इटरटेंन्टमैन्ट के बैनर तले प्रसिद्ध लोक जागर गायिका रामेश्वरी भट्ट द्वारा रचित व गाया गया ‘मॉ चण्डिका भवानी’ जागर का विमोचन पूर्व राज्यमंत्री व कृषि मण्डी समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा व विशिष्ठ अतिथि प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ चिराग बहुगुणा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। मुख्य अतिथि राजेश कुमार शर्मा व अतिथियों द्वारा ‘मॉ चण्डिका भवानी’ पोस्टर व जागर का उदधाटन किया गया। मॉ चण्डिका भवानी पर बने पहले जागर की शानदार प्रस्तुती फिल्मांकन पर सभागार में मौजूद सभी लोगों ने खूब पसंद किया।

 

मॉ ज्वाला प्रोडक्सन के बैनर तले बने इस जागर में बीते वर्ष जनपद रूद्रप्रयाग के दशज्यूला पट्टी के महड़ गांव मे आयोजित मॉ चण्डिका देवी दिवारा यात्रा, बन्याथ, महायज्ञ व मॉ चण्डिका के सक्षिप्त इतिहास समेत शिवशक्ति मंदिर में महड़ महादेव की महिमा का वर्णन किया गया है।

पढ़ें अनोखा किस्सा, किस तरह मिली प्रेरणा

मॉ ज्वाला प्रोडक्सन के प्रोपराईटर भानु प्रकाश नेगी ने बताया कि मॉ चण्डिका भवानी की 93 साल बाद आयोजित दिवारा यात्रा बन्याथ महायज्ञ के दौरान उन्हें यह प्रेरणा मिली कि मॉ चण्डिका की महिमा पर अनेक गीतों के बाद एक जागर बनना चाहिए ताकि माता के भक्तों तक उनकी महिमा का प्रचार प्रसार हो सके।

प्रोपराईटर भानु प्रकाश नेगी ने बताया की यह जागर बीते माह तैयार हो चुका था। लेकिन इसके विमोचन का समय भी मॉ चण्डिका की कृपा से अपने आप 22 मार्च को नवरात्रि शुभारंभ के अवसर पर तय हुआ। कार्यक्रम के दौरान भानु प्रकाश ने कहा की की इसे मैं अपना सौभाग्य समझता हूँ की यह जागर मॉ ज्वाला प्रोडक्सन के द्वारा निर्मित है।