ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना की निर्माणाधीन सुरंग में डंपर के नीचे आने से एक मजदूर की मौत हो गई। मजदूर की मौत पर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। आक्रोशित लोगों ने बदरीनाथ राजमार्ग पर जाम लगा दिया। मौके पर विधायक को पहुंचना पड़ा। लोगों के आक्रोश को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन लोग जाम खोलने को तैयार नहीं।
आक्रोशित लोगों ने हाईवे किया जाम
रुद्रप्रयाग में जवाडी वाई पास के समीप रेलवे निर्माण में लगी मेघा कम्पनी की टनल no 7B में एक युवक की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। आक्रोशित स्थानीय लोगो ने मेघा कम्पनी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए 2 घंटे से राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा रखा है, बताया जा रहा कि मेघा कम्पनी की टनल 7B के अंदर कार्य कर रहे एक स्थानीय युवक की बड़े डम्पर के पिछले टायर के नीचे आकर मौत हो गई।
कम्पनी के अधिकारीयों पर लापरवाही के आरोप
मृतक युवक स्थानीय बताया जा रहा है, जिसका नाम सुनील गोस्वामी है, मृतक की डेड बॉडी टनल के अंदर ही है, पुलिस प्रशासन, तहसील प्रशासन घटना स्थल पर पहुँच कर मामले की छानबीन कर रहा है, वहीं स्थानीय लोगो ने मेघा कम्पनी के अधिकारीयों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
स्थानीय विधायक मौके पर मौजूद
हादसे के बाद हुए हंगामें के बावजूद कम्पनी के अधिकारी मौके पर नही पहुचे। जिससे आक्रोशित लोगो ने काम रुकवाते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया है. वहीं विधायक भरत सिंह चौधरी भी मौके पर मौजूद है ओर कम्पनी के अधिकारीयों को आनन फानन में वार्ता के लिए बुलाया जा रहा है।
