टिहरी जिले के देवप्रयाग थाना क्षेत्र में आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में ही मौकेपर एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए रेलवे की कार्य कर रही कंपनी एलएंडटी को दोषी ठहराया है।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया। जिसकी वजह से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे करीब चार घंटे बंद रहा। बताया जा रहा है कि एलएंडटी की हेल्पर कंपनी जेएस ग्लोबल एक्सप्रेस सीमेंट से भरा ट्रक लेकर जा रही थी। इस दौरान सेगमेंट की बेल्ट खुलने की वजह से बीच हाईवे पर ट्रक पलट गया।
सड़क से स्कूटी सवार गोविंद सिंह चौहान (55) भलेगांव बागवान निवासी इस दौरान वहां से गुजर रहे थे। जिस कारण वो ट्रक की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।
सूचना की जानकारी मिलते ही देवप्रयाग पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय जनता को शांत कराया। हालांकि,ट्रक चालक निजाम पुत्र सद्दीक निवासी अजमेर,राजस्थान को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है।
