31 अक्टूबर या 1 नवंबर, उत्तराखंड में इस दिन मनाई जाएगी दीपावली

क्या आप भी अब तक कन्फ्यूजड हैं की आखिर दीपावली 31 अक्टूबर को है या फिर 1 नवंबर को… आपको बता दें की काशी विद्वत परिषद के मुताबिक दिवाली के त्यौहार में रात के समय अमावस्या होना जरूरी है. यानि की अमावस्या 31 अक्टूबर को दिन में 2 बजकर 40 मिनट से लग रही है…. जो इस दिन रात में तो रहेगी ही, और लगभग दूसरे दिन इसी वक्त समाप्त होगी.

उत्तराखंड में किस दिन मनाई जाएगी दीपावली? (On which day will Diwali be celebrated in Uttarakhand)

लेकिन अगर आप उत्तराखंड़ से हैं तो राम दत्त जोशी पंचाग, गंगा सभा, बद्री-केदार मंदिर समिति और चारधाम के मुताबिक उत्तराखंड में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी. ऐसा इसलिए क्योंकी भारत का इंडियन स्टैंडर्ड टाइम जोन भले ही सभी जगह बराबर है. लेकिन सूर्योदय का समय अलग-अलग है. पंचांग की गणना सूर्योदय की तिथि से ही की जाती है. उत्तराखंड में उदयव्यापिनी तिथि यानि सूर्योदय के साथ ही अमावस्या शुरू होने पर लक्ष्मी पूजन को श्रेष्ठ माना गया है. ऐसे में सूर्योदय से साथ अमावस्या की शुरुआत 1 नवंबर को ही हो रही है.

उत्तराखंड में इस दिन मनाई जाएगी दीपावली