देहरादून में बारिश का कहर : बरसाती नाले में बही दो बहनें, एक किशोरी का रेस्क्यू, दूसरी की तलाश जारी

देहरादून में एक घंटे की मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया हुआ है. आईएसबीटी चौकी के चंद्रबनी इलाके में बरसाती नाले की चपेट में आकर दो बहनें बह गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआररफ ने एक का रेस्क्यू कर दिया है. जबकि दूसरी की तलाश में रेस्क्यू अभियान जारी है.

बरसाती नाले में बही दो बहनें

देहरादून में भारी बारिश ने कहर बरपाया हुआ है. कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के आईएसबीटी चौकी के चंद्रबनी इलाके में बरसाती नाले की चपेट में आने से दो बहनें बह गई. एक किशोरी की उम्र 15 और दूसरी बहन की उम्र 12 साल है. सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने बड़ी बहन कृष्णा का रेस्क्यू कर लिया है. जबकि छोटी बहन चांदनी की तलाश जारी है.

चार जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक साबित हुई है. दोपहर एक बजे देहरादून में झमाझम बारिश हुई है. मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत जिले के लिए में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही शेष अन्य जनपदों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.