उत्तराखंड के छह जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, पढ़ लें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

उत्तराखंड जे जिलों में आज झमाझम बारिश बरसने के आसार हैं. मौसम विभाग ने छह जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी कर सतर्कता बरने की अपील की है.

छह जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज राजधानी देहरादून समेत, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर और चम्पावत के आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है. जिसे लेकर मौसम वैज्ञानिकों ने येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि शेष जिलों में भी आंशिक बादलों के साथ तेज बारिश की संभावना है।