हल्द्वानी की दो बच्चियां लापता, परिजनों ने किया SSP कार्यालय का घेराव, समुदाय विशेष के युवक पर भगाने का आरोप

हल्द्वानी के बनभूलपुरा से पिछले तीन दिन पहले लापता हुई छात्राओं का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। आक्रोशित परिजनों ने विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर रविवार को एसएसपी कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सामुदायिक विशेष का एक युवक हिंदू समाज की दो बच्चियों को लेकर गुरुवार शाम से गायब है और पुलिस केवल गुमराह कर रही है। एसएसपी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शनकारियो ने कहा कि हल्द्वानी में इतनी बड़ी घटना हो गई। लेकिन जिले के कप्तान नैनीताल बैठे हैं।

प्रदर्शनकारियों ने तत्काल बच्चियों को ढूंढ़ने की मांग को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और एसएसपी कार्यालय में धरना दिया। वहीं मामले को लेकर एडिशनल एसपी प्रकाश आर्य का कहना है की पुलिस की टीम बच्चियों की बरामदगी के लिए लगी है। जल्द ही दोनों किशोरियों को सकुशल ढूंढ लिया जाएगा।