Kainchi dham : कैंची धाम कैसे पहुंचे?, यहां देखें रुट मैप

क्या आप कैंची धाम (Kainchi dham) आ रहे हैं। अगर हां तो ये आर्टिकल आपके लिए है। इस आर्टिकल में हम आपके लिए कैंची धाम का रुट मैप लेकर आए हैं।

नैनीताल में स्थित है कैंची धाम

धार्मिक तीर्थस्थलों में से एक कैंची धाम आश्रम श्रद्धालुओं के बीच काफी लोकप्रिय है। बता दें कैंची धाम उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित है। प्रसिद्ध संत नीम करोली बाबा ने यहां एक आश्रम स्थापित किया था, जो कि शांतिपूर्ण आश्रय स्थल बन गया, जहां लोग आंतरिक शांति की तलाश में आते हैं। कैंची धाम एक आध्यात्मिक केंद्र है, जो कि उत्तराखंड की सुरम्य पहाड़ियों पर स्थित है।

कैंची धाम कैसे पहुंचे? (how to reach kainchi dham)

  • अगर आप सड़क, ट्रेन या फिर हवाई मार्ग से कैंची आ रहे हैं तो आपको सबसे पहले हल्द्वानी पहुंचना पड़ेगा।
  • यहां का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम है और सबसे नजदीकी हवाई अड्डा पंतनगर
  • काठगोदाम से भी आप आसानी से बस या टैक्सी पकड़ कर कैंची धाम आ सकते हैं।
  • इसके अलावा पंतनगर से आपको सबसे पहले हल्द्वानी पहुंचना पड़ेगा और फिर यहां से बस या टैक्सी से आप आसानी से कैंची आ सकते हैं।
  • अगर आप कम खर्च में कैंची आना चाहते हैं तो आपको टैक्सी के बजाए बस लेनी चाहिए। हल्द्वानी से लगातार कैंची धाम के लिए आपको बस मिल जाएंगी।
  • ध्यान रखें की यहां आते वक्त अपने साथ फुटकर पैसे जरूर लेकर चलें।

कैंची धाम घूमने का खर्च

अगर आप दिल्ली से नैनीताल तक आ रहे हैं तो इसके लिए आपको बस या ट्रेन से सफर कर 300 से 800 रुपये तक का टिकट मिल जाएगा। आगे की सफर के लिए बस या टैक्सी ले सकते हैं। इसके अलावा नीम करोली आश्रम आने वाले लोगों को शयनगृह से लेकर निजी कमरे तक मिल सकते हैं। यहां रुकने का खर्च कुल 200 रुपये प्रतिदिन का हो सकता है। भोजन के लिए नाममात्र के पैसे व्यय करने होंगे।