मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामीन रविवार को मुख्यमंत्री आवास परिसर में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने सभी को अबीर-ग़ुलाल लगाते हुए रंगों के पर्व होली की शुभकामनाएं दी।
होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों ने भी मुख्यमंत्री को होली की शुभकामनाएं दी तथा होली से सम्बंधित पारम्परिक गीत- श्याम मुरारी के दर्शन को जब विप्र सुदामा आए हरि, आयो वसंत बहार, शिव शंकर खेले होली, फागुन में खेला होली, शिव के मन माहि बसे काशी, खड़ी होली के गीत गाते हुए ढ़ोल – दमाऊ के बीच एक-दूसरे को बधाई दी l
