उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। लोकसभा चुनाव पास हैं। आचार संहिता लागू होने से पहले शासन ने कई जिलों के पुलिस कप्तानों के ट्रांसफर किए हैं। गुरुवार देर शाम तबादले की लिस्ट भी जारी कर दी गई है।
उत्तराखंड में कई जिलों के बदले SSP
शासन की और से जारी की गई लिस्ट के अनुसार पौड़ी गढ़वाल, चमोली और पिथौरागढ़ के पुलिस कप्तानों का तबादला किया गया है। बता दें पौड़ी की एसएसपी आईपीएस श्वेता चौबे को पौड़ी गढ़वाल से पुलिस मुख्यालय देहरादून ट्रांसफर किया है। वहीं पिथौरागढ के एसएसपी आईपीएस लोकेश्वर सिंह को पौड़ी एसएसपी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं चमोली की एसएसपी IPS रेखा यादव को पिथौरागढ की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा IPS सर्वेश पंवार को पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून से चमोली के एसएसपी की जिम्मेदारी दी गई है।
यहां देखें लिस्ट

