हरिद्वार के सरकारी स्कूल से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। 13 साल की छात्रा न शिक्षक पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। मामले को लेकर छात्रा के परिजनों ने स्कूल के बाहर जाकर जमकर हंगामा काटा।
शिक्षक पर लगाया छात्रा ने छेड़खानी का आरोप
जानकारी के मुताबिक रूड़की के खंजरपुर गांव के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सरकारी स्कूल के एक शिक्षक पर 13 वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोप हैं। मामला संज्ञान में तब आया जब नाबालिग ने शिक्षक की हरकत अपने परिजनों को बताई। मामले के संज्ञान में आने के बाद परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर स्कूल के बाहर जमकर हंगामा काटा। जिसके बाद परिजन समेत ग्रामीण शिक्षक को लेकर कोतवाली पहुंचे। परिजनों के अनुसार शिक्षक पहले भी इस तरह की हरकत कर चुका था।
मामले की जांच शुरू
मामले को लेकर छात्रा के परिजनों ने पुलिस को शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने फिलहाल शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इसके साथ-साथ स्कूल के अन्य छात्र-छात्राओं से भी पूछताछ की जा रही है।
