आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज हल्द्वानी में बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई. नैनीताल, उधमसिंह नगर लोकसभा सीट के संयोजक बलवंत सिंह भोर्याल और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
बैठक में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि भाजपा के लिए आम जनता का रुझान बहुत अच्छा है और यह तय है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी उत्तराखंड से पांच लोकसभा सीटों पर भारी अंतर से जीत दर्ज करेगी.
सौरभ बहुगुणा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा की आज कांग्रेस के पास कोई उम्मीदवार ही नहीं है, ऐसा लग रहा है की बीजेपी कुछ सीटों पर निर्विरोध जीत दर्ज़ करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा पौड़ी और हरिद्वार सीट पर भी जल्द ही अपने उम्मीदवार घोषित करेगी।
