कब्रिस्तान की जमीन को लेकर हुआ विवाद, यहां पढ़ें पूरा मामला

देहरादून कारगी ग्रैंड मुस्लिम बस्ती में कब्रिस्तान की जमीन qको लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है।दरअसल एक आदेश में कहा गया है कि 1.5 हेक्टेयर भूमि कारगी ग्रांट में कब्रिस्तान के लिए दी गई.. जिस पर MDDA का कोई भी मालिकाना हक नहीं है..

बावजूद इसके एमडीडीए के अधिकारियों ने कब्रिस्तान पर सड़क का टेंडर पास कर डाला। जिसको लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है की देहरादून के कारगी ग्रैंड मुस्लिम बस्ती स्थित विजिलेंस कार्यालय के समीप बस रही उत्तराखंड सचिवालय समिति के गोलमाल और जमीन हड़पने के मसूड़े को अमली जामा पहनाने के लिए पदों का अनुचित उपयोग कर इसको परियोजना का नाम देकर एक बड़े जमीन स्कैम को अंजाम दिया जा रहा है। इसी क्रम में आज उत्तराखंड क्रांति दल के नेता अनुपम खत्री ने कुछ स्थानीय लोगों के साथ मिलकर प्रेस कांफ्रेंस की जिसमे उन्होंने आरोप लगाया की सीएम के नाम की आड़ लेकर सचिवालय समिति वाले अपनी बिना संपर्क मार्ग वाली अवैध प्लाटिंग को बात करने में डटे हुए हैं।

उनका कहना है कि मुख्यमंत्री की घोषणा को आधार बना कर MDDA ने एक संपर्क मार्ग का टेंडर पास किया गया।उन्होंने आरोप लगाया की जब इस घोषणा को खोज गया तो पाया गया की ना तो प्राधिकरण को कोई सीधा दिशा निर्देश दिए गए और न ही सड़क बनाने संबंधी कोई स्पष्ट आदेश पाए गए । अनुपम खत्री ने अनुरोध किया की सीएम धामी को इस प्रकरण का संज्ञान लेकर इस मामले की जांच करानी चाहिए।