बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू, विपक्ष के सवालों में फंसे सतपाल महाराज

उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। आज उत्तराखंड में पहली बार 12.30 बजे बजट पेश किया जाएगा। बता दें इससे पहले शाम चार बजे बजट पेश किया जाता था। संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि धामी सरकार नई परंपरा शुरू करने जा रही है।

बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू

बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही में विपक्ष के तेवर तल्ख नजर आए। कैबिनेट मंत्री सपताल महाराज विपक्ष के सवालों में फंसते नजर आए। मानसखंड मंदिर माला परियोजना से जुड़े सवालों पर महाराज सदन में घिरे। सपताल महाराज सदन में विपक्ष के सवालों का सटीक जवाब नहीं दे पाए।

विपक्ष ने उठाया दून में हुई सबसे बड़ी डकैती का मुद्दा

उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने सत्र की शुरुआत से पहले ही कहा था कि सदन में नियम 310 के तहत कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के देहरादून दौरे के दौरान उनके काफिले से 300 मीटर की दूरी पर ही हुई करोड़ों की डकैती के मामले को उठाएंगे। इसके अलावा कई अन्य मामलों को लेकर भी सदन में मुद्दे उठाये जाएंगे।