यहां खेत में पड़ा मिला किशोर का शव, इलाके में मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आ रही है. भगवानपुर थाना क्षेत्र में किशोर का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है.

घटना रविवार शाम की है. मिली जानकारी क्व मुताबिक भगवानपुर के खुब्बनपुर गांव के खेत में किशोर का शव पड़ा मिला. किशोर की पहचान कार्तिक पुत्र सरदार सिंह के रुओ में हुई. किशोर की उम्र लगभग 12-13 साल बताई जा रही है।

किशोर के परिजनों ने बताया कि उनका बेटा 19 फरवरी से घर से गायब था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.