हल्द्वानी हिंसा : DM ने लिया बड़ा फैसला, नामजद उपद्रवियों के परिजन भी उठाएंगे हर्जाना

हल्द्वानी हिंसा को लेकर नैनीताल की जिलाधिकारी ने बड़ा फैसला लिया है. खनन समिति की बैठक में जिलाधिकारी वंदना ने फैसला लिया कि पुलिस की ओर से नामजद दंगाइयों और उनके परिजनों के गौला नदी में पंजीकृत वाहनों के पंजीकरण निरस्त किए जाएंगे. डीएम ने तत्काल प्रभाव से गौला नदी में पंजीकृत वाहनों के पंजीकरण निरस्त करने के निर्देश दिए हैं.

आठ फरवरी की शाम अतिक्रमण हटाने का विरोध करने के लिए इकट्ठा हुई भीड़ उपद्रव पर उतर आई थी।भीड़ ने बनभूलपुरा थाने को घेर कर पेट्रोल बम से आग लगा दी थी। जब थाने के अंदर फंसे पुलिसकर्मियों की जान खतरे में आई और दर्जनों पुलिसकर्मी घायल हो गए तो प्रशासन की और से देखते ही उपद्रवियों को गोली चलाने के निर्देश दिए गए। नैनीताल पुलिस अभी तक 44 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.