शुक्रवार को चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के लड़ीधूरा मंदिर के जंगल में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग जंगल के बड़े भू-भाग में फैल गई और चारों ओर धुआं ही धुआं फैल गया.
जंगल में आग लगते देख लड़ीधुरा के ग्रामीण लोग आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों नव बताया कि आग की लपटे इतनी तेज थी कि घंटो की कोशिश के बावजूद भी आग नहीं बुझ पाई. आग से जंगल को काफी नुकसान पहुंचा है. ग्रामीणों ने बताया कि सूचना वन विभाग को दे दी थी. जिसके बाद भी वन विभाग के कर्मचारी आग बुझाने के लिए नहीं पहुंचे. जिस वजह से ग्रामीणों में आक्रोश है.
