हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध कब्जे को ध्वस्त करने के बाद बवाल हो गया। हिंसा में 300 से अधिक लोग घायल हो गए। जबकि तीन लोगों की मौत बताई जा रही है। शुक्रवार को हालात का जायजा लेने के लिए उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अभिनव कुमार मौके पर पहुंचे।
घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंची मुख्य सचिव
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी शुक्रवार को हल्द्वानी हिंसा में घायल पीड़ितों का हाल जाना। इसके साथ ही चिकित्सालय के सीएमएस को निर्देश दिए कि घायलों के उपचार में कोई कोताही न बरती जाए। सीएस रतूड़ी ने बनभूलपुरा चौकी का भी निरीक्षण कर जिलाधिकारी और एसएसपी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अराजक तत्वों के खिलाफ की जाएगी कठोर कार्रवाई : CS
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि शांति व्यवस्था को भंग करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि शहर के हालात फिलहाल सामान्य है। शहर के वर्तमान हालातों से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अवगत कराने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मुख्य सचिव ने क्षेत्र में शांति-व्यवस्था के लिए आम जनता की सराहना भी की।
