उत्तरकाशी में बर्फबारी के बीच निकली बारात, जमकर नाचे बाराती, उठाया लुत्फ़

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है. इस बीच सोशल मीडिया पर बरातियों का बर्फ के बीच नाचते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो उत्तरकाशी जिले का है.

बर्फबारी के बीच निकली बारात

वीडियो में उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक 14 शो पर्वत हड़वाडी में नवीन चौहान और उनके परिजन बारात में बर्फबारी के बीच नाचते हुए देखे जा रहे हैं. सभी लोग पहाड़ी वेश भूषा में नजर आ रहे हैं. बता दें बारात में बर्फबारी के बीच वाहनों की आवजाही बंद होने के कारण दो फीट बर्फ में बारात पैदल चलकर दुल्हन के घर पहुंची.

पहाड़ी गीतों में जमकर नाचे बाराती

10 किलोमीटर पैदल चलकर बारातियों ने पहाड़ी वेशभूषा के साथ पहाड़ी गीतों में जमकर नाच गाना किया. शादी समारोह में दूर दराज हिमाचल प्रदेश के डोडरा कवार से भी मेहमान पहुंचे थे. बता दें नवीन चौहान उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के निवासी हैं वर्तमान में नवीन इंडियन आर्मी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.