पुलिस ने किया इस BJP नेता के शस्त्र का लाइसेंस निरस्त, जानें वजह

ऊधम सिंह नगर की खटीमा पुलिस ने खटीमा निवासी भाजपा नेता गौरव सोनकर के लाइसेंसी शस्त्र का लाइसेंस रद्द कर दिया है। खटीमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपराधियों को आश्रय देने वाले, अवैध खनन कारोबारी व सट्टेबाजों को संरक्षण देने वाले लिप्त उपद्रवी व्यक्ति गौरव सोनकर पुत्र राम सोनकर निवासी वार्ड नंबर 6 खटीमा के पास लाइसेंसी शस्त्र के लाइसेंस को निरस्त किए जाने के संबंध में कोतवाली खटीमा से एसएसपी के माध्यम से भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट उधम सिंह नगर द्वारा गौरव सोनकर के लाइसेंसी शस्त्र के लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करते हुए इसकी सूचना गौरव सोनकर के आवास पर दी गई तथा नोटिस चस्पा किया गया। वहीं जहां एक ओर पुलिस के अनुसार भाजपा नेता गौरव सोनकर फरार है तो दूसरी ओर अवैध खनन कारोबारियों, सट्टेबाजों तथा अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें कि उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश को नशा मुक्त, अवैध खनन मुक्त, भयमुक्त तथा सट्टेबाजों व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं. जिसके क्रम में पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।