उत्तराखंड की पहली महिला CS, जर्नालिस्म से शुरू किया था सफर, जानिए कौन हैं IAS राधा रतूड़ी

कौन हैं IAS राधा रतूड़ी अक्सर खबरों में बने रहने और अपने पहाड़ी अंदाज में रहने वाली आईएएस राधा रतूड़ी का नाम तो आपने जरूर सुना होगा. 1988 बैच की आईएएस रतूड़ी ने अब उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव बनने का गौरव प्राप्त किया है. राधा रतूड़ी अपनी सादगी, सौम्यता और पहाड़ी अंदाज के लिए काफी फेमस है. अपने लंबे प्रशासनिक करियर के दौरान राधा रतूड़ी ने कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी संभाली है.

कौन हैं IAS राधा रतूड़ी

राधा रतूड़ी मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं. मुंबई से मास कम्युनिकेशन करने के बाद राधा रतूड़ी ने इंडिया टुडे मैगजीन में भी काम किया। इसी के साथ ही उन्होंने सिविल सर्विसेज में जाने की तैयारी भी की। पत्रकारिता से शुरू हुआ राधा रतूड़ी का ये सफर इंडियन इनफॉरमेशन सर्विस (आईआईएस), इंडियन पुलिस सर्विस (आईपीएस) के बाद अब इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (आईएएस) तक पहुंच चुका है।

इसके बाद राधा रतूड़ी ने आईएएस की तैयारी शुरू कर दी और वर्ष 1988 में रतूड़ी ने इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस का एक्जाम क्रैक भी किया. आईएएस बनने के बाद राधा रतूड़ी ने देश के चार राज्यों में अपनी सेवाएं दी. मध्य प्रदेश में काम करने के बाद राधा रतूड़ी का कैडर चेंज हुआ और उन्होंने उत्तर प्रदेश में भी काफी अलग अलग जिम्मेदारियां निभाई. इसके बाद उन्होंने प्रतिनियुक्ति पर आंध्र प्रदेश में पोस्टिंग लेकर वहां दो साल जॉइंट सेक्रेटरी का पद संभाला.

नौ नवंबर 2000 को जब उत्तराखंड अलग राज्य बना तो राधा रतूड़ी ने उत्तराखंड कैडर ले लिया और उन्हें उत्तराखंड इतना भा गया की इसके बाद से अब तक वो उत्तराखंड में ही सेवाएं दे रहीं हैं। अब उन्हें उत्तराखंड की पहली मुख्य सचिव बनने का गौरव प्राप्त हुआ है.