Ram mandir 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा से ठीक एक दिन पहले राजधानी देहरादून को दुल्हन की तरह सजाया गया था. परेड ग्राउंड में रविवार देर शाम दीप उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां इस दौरान करीब डेढ़ लाख दीपों को मैदान के बीचों बीच प्रज्वलित किया गया.
इस दौरान हजारों की संख्या में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग व तमाम रामभक्त मौजूद रहे. दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे. इसके साथ ही सांसद मालाराज लक्ष्मी शाह, विधायक खजान दास, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल सहित भाजपा के तमाम नेता हजारों की संख्या में दीप प्रज्वलित करने आए.
सभी रामभक्त राम भक्त इस दौरान भगवान राम के भजनों में झूमते नजर आए. दीप उत्सव के शुभ मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज उत्तराखंड के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए खुशी का माहौल है. देवभूमि उत्तराखंड के कण–कण में शिव और श्रीराम भगवान का निवास है. आज देवभूमि उत्तराखंड में बच्चा-बच्चा राम मय दिख रहा है.
