सडक चौड़ीकरण को लेकर व्यापारियों का प्रदर्शन, निकाला मशाल जुलूस

हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण के खिलाफ व्यापारियों ने आज मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। नगर निगम और प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने कहा कि प्रशासन व्यापारियों को उजाड़ना चाहता है। यही नहीं प्रशासन अपनी हटधर्मिता पर अड गया है। इसका ताजा उदाहरण एक महीने पहले पार्किंग और स्टेडियम की बनी दीवारों और गेट को भी तोड़ दिया गया है और अब व्यापारियों को उनकी दुकानें तोड़ने को कहा जा रहा है।

व्यापारी नेताओं का कहना है कि पिछले 70- 80 साल से व्यापारी यहां अपनी दुकान में व्यापार कर रहे हैं और आज अतिक्रमण का नाम देकर उन्हें तोड़ने की साजिश की जा रही है। जबकि कई व्यापारियों की दुकान फ्री होल्ड भी हो चुकी है. कई का पैसा जमा हुआ है, ऐसे में व्यापारी प्रशासन को चेतावनी देना चाहते हैं कि अगर प्रशासन ने कोई भी गलत कदम उठाया तो उसका पूरा जिम्मेदार प्रशासन होगा।