अयोध्या धाम में भगवान राम के भव्य मंदिर का 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे इसके लिए देशभर के साधु संतों को आमंत्रित किया गया है. सोमवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज के नेतृत्व में गंगोत्री, यमुनोत्री और बागेश्वर सरयू नदी से मंगाए गए पवित्र जल के साथ हरकी पौड़ी ब्रह्म कुंड के जल कलश का पूजन कर सीएम धामी ने साधु संतों को अयोध्या के लिए रवाना किया.
हरिद्वार हर की पौड़ी का नजारा उसे वक्त अलौकिक हो गया जब सीएम धामी ने भगवान राम का भजन गाकर सभी लोगों का धन्यवाद किया. इस दौरान हेलीकॉप्टर के माध्यम से साधु संतु और राम भक्तों पर हेलीकाप्टर से पुष्पावर्षा की गई.
