देहरादून से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. कैनाल रोड पर बाघ ने एक बच्चे पर हमला कर लहूलुहान कर दिया. घटना रविवार देर शाम की है. बच्चे की चीखने पर राहगीरों का ध्यान बच्चे पर गया. किसी तरह राहगीरों ने बमुश्किल बाघ को भगाया. बता दें बाघ ने बच्चे के सिर पर हमला किया है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. फिलहाल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
