देहरादून में त्रिपुरा के छात्र की हत्या पर सख्त हुए सीएम धामी, कहा- नहीं बख्शे जाएंगे आरोपी

त्रिपुरा के छात्र की हत्या के मामले में उत्तराखंड सरकार सख्त है. प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि ऐसी घटना राज्य में कतई स्वीकार्य नहीं की जाएंगी, उन्होंने कहा कि आरोपी नहीं बख्शे जाएंगे. सीएम धामी ने बताया कि  हत्या के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. एक फरार आरोपी फरार है जिसकी धर-पकड़ के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की हत्या मामले को उत्तराखंड की धामी सरकार ने काफी गंभीरता से लिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कहा कि इस तरह की कोई भी घटना प्रदेश में स्वीकार्य नहीं है. सरकार अराजक तत्वों से सख्ती से निबटेगी. इस तरह की घटनाओं में संलिप्त रहने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि त्रिपुरा के उनकोटी जिले के नंदानगर निवासी छात्र एंजेल चकमा की हत्या के मामले में पांच आरोपितों को अभी तक पकड़ा जा चुका है. इनमें से दो आरोपित नाबालिग हैं, जिन्हें बाल सुधार गृह भेजा गया है. एक फरार आरोपित की धर-पकड़ के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. सरकार ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. पुलिस की एक टीम को उसकी तलाश में नेपाल भेजा गया है.

जल्द गिरफ्तारी का निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फरार आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस को निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री का कहना है कि फरार आरोपित बहुत जल्द पुलिस के शिकंजे में होगा. उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले सरकार से रहम की उम्मीद न रखें. ऐसे अराजक तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. राज्य सरकार उत्तराखंड में रह रहे हर नागरिक की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने त्रिपुरा के मृतक छात्र के प्रति शोक प्रकट किया है.

त्रिपुरा के छात्र की देहरादून में हत्या

पश्चिम त्रिपुरा जिले के नंदननगर के एक छात्र एंजेल चकमा पर बीते नौ दिसंबर को करीब छह लोगों ने हमला कर दिया. हमले में वो बुरी तरह घायल हो गए थे. उन्होंने नस्लीय टिप्पणी का विरोध किया था. घायल हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन इलाज के दौरान 26 दिसंबर को उसकी मौत हो गई. उनकी मौत पर पूरे त्रिपुरा राज्य में शोक प्रकट किया गया. प्रदेश के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने उनकी हत्या पर कहा कि उनकी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात हुई है. उन्होंने कहा कि सीएम धामी ने उन्हें सूचित किया है कि इस मामले में पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक अन्य फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

10 thoughts on “देहरादून में त्रिपुरा के छात्र की हत्या पर सख्त हुए सीएम धामी, कहा- नहीं बख्शे जाएंगे आरोपी

  1. you’re truly a good webmaster. The website loading speed is amazing. It kind of feels that you’re doing any unique trick. Moreover, The contents are masterwork. you have done a fantastic task on this matter!

  2. Yo! Heard about af88atq and decided to peek around. Honestly, not bad! They could spruce up certain areas but overall it’s decent. Lemme know if you’ve had a better experience! You can find it here: af88atq

  3. Hey everyone, I recently tried pk97 and I found that they have a good variety of games. It’s a good place to play and I would recommend it to anyone looking for a new online game to try out. Check out pk97 if you’re interested.

  4. How’s it hanging? Been messing with 888pbet. It’s okay, nothing groundbreaking, but it gets the job done. Worth a gander if you’re just browsing. Give 888pbet a try.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *