सीएम धामी के कमांडो ने किया सुसाइड, घटना के बाद से मची सनसनी

उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है। कमांडो का शव सीएम आवास और राजभवन के बीच में बनी बैरक में पड़ा मिला।

सीएम धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो प्रमोद रावत मूल रूप से पौड़ी के रहने वाले हैं। घटना गुरूवार दोपहर की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कमांडो प्रमोद रावत के परिवार में भागवत का आयोजन था। जिसके लिए उन्होंने अवकाश मांगा था। छुट्टी न मिलने के चलते कामांडो ने ये कदम उठाया है।

घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि अभी स्पष्ट कारणों की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस सुसाइड के कारणों की जांच में जुट गई है। प्रमोद रावत 40वीं बटालियन पीएसी का सिपाही था। बता दें साल 2016 से सीएम सुरक्षा में तैनात था।