उत्तराखंड के प्रमुख मंदिरों में होगा बड़ा बदलाव! सीएम धामी ने बैठक में दिए अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश

मनसा देवी मंदिर मार्ग में रविवार को मची भगदड़ में बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में सीएम ने तीर्थाटन में हो रही बढ़ोतरी और श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए मनसा देवी मंदिर, नीलकंठ महादेव, धारी देवी, पूर्णागिरि मंदिर, कैंचीधाम और जागेश्वर सहित राज्य के प्रमुख धार्मिक स्थलों के सुनियोजित विकास के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मनसा देवी मंदिर के सीढ़ी मार्ग से अतिक्रमण हटाया जाए। साथ ही मार्ग चौड़ीकरण की त्वरित कार्यवाही के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। वहीं सीएम ने मंदिर परिसर की धारण क्षमता बढ़ाने, दुकानों को व्यवस्थित करने और दर्शन व्यवस्था को और मजबूत करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में सीएम ने उत्तराखंड के सभी प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं का पंजीकरण कर दर्शन की संख्या नियंत्रित करते हुए बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। सीएम ने इन कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए दोनों मंडलों के आयुक्तों की अध्यक्षता में समिति गठित करने के लिए कहा। साथ ही कहा कि इसमें जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, विकास प्राधिकरणों के उपाध्यक्ष और कार्यदायी संस्थाएं भी शामिल होंगी।